Predicition 2022: MarsTransit On Monday|मंगल का तुला राशि में परिवर्तन जानिये कैसी रहेगी आपकी राशि

2021-11-29 12

पृथ्वी पुत्र मंगल ग्रह सोमवार को तुला राशि पर गोचर करते हुए पूर्व में उदय हो रहे हैं। मंगल का तुला में राशि में परिवर्तन आपके जीवन में किस तरीके का परिवर्तन लाएगा। इस वीडियो के माध्यम से हम आपको यही बताएंगे, उससे पहले आपको बता दें कि मंगल का तुला राशि में परिवर्तन होने से भारत में बढ़ रही अराजकता में कमी आएगी। जन्मकुंडली की मंगल का तुला राशि में परिवर्तन होने पर किन राशियों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा और किसकी मुश्किलें दूर होंगी आइए जानते हैं।
सबसे पहले शुरुआत मेष राशि से करते हैं।
शादी विवाह की दृष्टि से यह बहुत अच्छा है और व्यापार और कार्य व्यापार में भी उन्नति दिख रही है। मेष राशि वाले जातकों के लिए सुझाव यह है कि अपनी रणनीति, योजनाओं को गोपनीय रखते हुए काम करेंगे तो सफल होंगे।

Videos similaires